डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग निश्चित हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 417 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में चौथे दिन स्टंप्स तक मेजबानों का स्कोर 293/9 हो गया था और उनकी हार लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम ने 143 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें ही खत्म कर दी। स्टंप्स के समय क्विंटन डी कॉक 81 और मोर्ने मोर्कल खाता खोले बिना नाबाद थे। तीसरे दिन के स्कोर 213/9 के स्कोर से आगे खेलते हुये ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 227 रनों पर समाप्त हुई और उनकी कुल बढ़त 416 रनों की हुई। बड़े लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब और 49 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। लंच के समय स्कोर 63/4 था। डीन एल्गर (9), हाशिम अमला (8), एबी डीविलियर्स (0) और फाफ डू प्लेसी (4) बुरी तरह फ्लॉप रहे। पांचवें विकेट के लिए एडेन मार्कराम ने थ्युनिस डी ब्रुइन (36) के साथ 87 रन जोड़े। चाय से पहले डी ब्रुइन आउट हुए और स्कोर 167/5 था। हालाँकि मार्कराम ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना तीसरा शतक लगाया। उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ छठे विकेट के लिए 147 रन जोड़े और मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी, लेकिन 283 के स्कोर पर उन्हें मिचेल मार्श ने आउट किया और इसके बाद मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में चार गेंदों के अन्दर तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के फैन्स को निराश कर दिया। मोर्ने मोर्कल ने 27 गेंद खेलकर खाता नहीं खोला और चौथे दिन टीम की हार बचाई, लेकिन पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका की हार निश्चित ही है। अब देखना है कि क्विंटन डी कॉक और मोर्ने मोर्कल की 10वें विकेट की साझेदारी कहाँ तक जाती है और क्या डी कॉक अपना शतक पूरा कर पाएंगे। जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को अभी भी 124 रनों की जरूरत है और इसी वजह से उनकी जीत मुश्किल है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्टेलिया: 351 एवं 227 दक्षिण अफ्रीका: 162 एवं 293/9