ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ बल्लेबाजी करते मैच में जान डाल दी और उसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में ऐसा लड़खड़ाई कि लगभग ड्रॉ हो चुके मैच में उन्हें पारी और 18 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पांचवें दिन की शुरुआत में मैच जहाँ बराबरी की तरफ अग्रसर था, वहीं मिचेल स्टार्क ने तेज़ बल्लेबाजी के बाद चार विकेट लेकर मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस साल की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम को 624 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया था। पाकिस्तान की दूसरी पारी में स्टार्क के अलावा नाथन लायन ने भी तीन विकेट लिए और जीत में अहम योगदान दिया। आइये नज़र डालते हैं दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद के आंकड़ों पर: # स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 90 पारी खेलने के बाद 60 की औसत दर्ज करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने 80 और हर्बर्ट सर्टक्लिफ ने 84 पारियों में 60 से ऊपर की औसत दर्ज की थी। # पाकिस्तान ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार लगातार पांच टेस्ट मैचों में हार का सामना किया। इससे पहले उन्होंने 1999/00 में ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में ये पाकिस्तान की लगातार 11वीं हार है। # टेस्ट इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ जब किसी टीम ने अपनी पहली पारी घोषित की और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 237/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी और उन्हें भी पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। # अजहर अली ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया। उन्होंने 2569 गेंदों के साथ इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो के 25 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ा। # स्टीव स्मिथ ने लगातार तीन साल में तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाये। उन्होंने ब्रायन लारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन की बराबरी की। # टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार किसी टीम ने पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाये और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इन पांच में से तीन टेस्ट इसी साल खेले गए। # मिचेल स्टार्क ने अपनी 84 रनों की पारी के दौरान सात छक्के लगाये। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये एक नया रिकॉर्ड है और स्टार्क ने वीरेंदर सहवाग और एंड्रू साइमंड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। # ऑस्ट्रेलिया ने 624/8 का स्कोर बनाया, जो एमसीजी में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया।