डेविड वॉर्नर ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चुके

डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच हुई रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पांचवें वन-डे में विशाल स्कोर खड़ा किया। स्टीव स्मिथ ने सीरीज में लगातार पांचवी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के उनके फैसले को बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करके सही साबित किया। डेविड वॉर्नर ने अपने वन-डे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ पहले विकेट के लिए 284 रन की साझेदारी की। हेड ने भी अपने करियर का पहला शतक जड़ा। इस मैच के दौरान कई रोचक आंकड़े बने। चलिए गौर करते हैं :


  • डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 284 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वन-डे मैच में 260 रन की साझेदारी की थी।
  • डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच की साझेदारी वन-डे इतिहास में ओपनरों द्वारा की गई दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। श्रीलंकाई जोड़ी उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने 2006 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की साझेदारी की थी जो रिकॉर्ड अब भी बरक़रार है।
  • यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने द्विपक्षीय वन-डे सीरीज में सभी 5 टॉस हारे हो। इससे पहले भारत के खिलाफ 1998 में टोरंटो में पाक ने पांचों मैच में टॉस गंवाया था।
  • किम ह्यूजेस (1984) और रिकी पोंटिंग (2010) के बाद स्टीव स्मिथ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय वन-डे सीरीज के सभी पाचों मैचों में टॉस जीता हो।
  • डेविड वॉर्नर ने लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाया, जो कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकॉर्ड है। विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने लगातार 6 शतक जमाए थे।
  • वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 150 या अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। दोनों बल्लेबाजों ने पांच-पांच बार 150 से अधिक रन बनाए जो कि विश्व रिकॉर्ड है।
  • 2016-17 सत्र में वॉर्नर ने छठा वन-डे शतक जमाया। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा के एक सत्र में सर्वाधिक शतक ज़माने के रिकॉर्ड की बराबरी की। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 2014-15 सत्र में छह शतक जमाए थे।
  • वॉर्नर ने 78 गेंदों में शतक जमाया और पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरून वाइट के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जमाया था।
  • डेविड वॉर्नर ने 91वीं पारी में अपने वन-डे करियर का 13वां शतक जमाया। सिर्फ हाशिम अमला (83 पारी) और विराट कोहली (86 पारी) ही वॉर्नर से तेज 13 शतक ज़माने में कामयाब रहे है।
  • ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत रन की पारी खेलने के मामले में वॉर्नर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शेन वॉटसन और मैथ्यू हेडन पहले दो स्थानों पर काबिज हैं।
  • पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने पाक के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी। वॉर्नर इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
  • सर्वाधिक गेंदें डालने के बाद विकेट लेने में कामयाब नहीं होने के मामले में मोहम्मद हफीज पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में 234 गेंदें डाली और विकेट नहीं लिया। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम था, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 222 गेंदें डालने के बावजूद विकेट नहीं मिल सका था।
  • पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर और हेड ओपनिंग विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने के मामले में विश्व की पहली जोड़ी बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट और एलेक्स हेल्स के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 2016 में नाटिंघम में 248 रन की साझेदारी की थी।
  • बाबर आज़म से पहले 1981 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने शतक जमाया था। ज़हीर अब्बास ने सिडनी में 108 रन की पारी खेली थी।
  • मौजूदा सीरीज में शर्जील खान ने तीन अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं।