पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 223 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में धुआंधार बल्लेबाजी की। सिर्फ 32 ओवरों ने टीम ने 241/2 रन बना डाले और फिर पारी घोषित कर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 465 रन बनाने का लक्ष्य रखा। चौथे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 55/1 का स्कोर बना लिया है। अब देखना है कि क्या कल पाकिस्तान ये मैच ड्रॉ करवा पाता है या उन्हें टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ेगा। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने आंकड़ों पर: # डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रिकॉर्ड मिस्बाह-उल-हक़ (21) के नाम है जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था। वॉर्नर अब विश्व में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ब्रूस यार्डली (29) के ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा वॉर्नर पहले ऐसे ओपनर बने जिन्होंने 50 से ऊपर के स्कोर में 200 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया। उन्होंने 27 गेंदों में 203.70 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाये। # ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 7.53 के रन रेट से 241 रन बनाये। किसी भी पारी में अगर 100 से ऊपर बने रनों को देखें तो ये एक विश्व रिकॉर्ड है। # पहले 50 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ (4709) तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन (6790) और सुनील गावस्कर (4947) ने बनाये हैं। # ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने अजहर अली। # यासिर शाह ने 12.1 ओवर में दूसरी पारी में 100 रन दिए। सबसे कम ओवर डालकर 100 रन देने के मामले में यासिर शाह अब तीसरे नंबर पर हैं। यासिर ने इस पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की और 124 रन देकर एक विकेट लिया। # यासिर शाह ने इस सीरीज में 672 रन दिए और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ये विश्व रिकॉर्ड है। # यूनिस खान ने नंबर 4 बल्लेबाज के तौर सिडनी में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने पहली पारी में 175 रनों की नाबाद पारी खेली।