दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रंखला से पहले फिट हो जाऊंगा : मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उम्मीद जताई है कि वह सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले बिलकुल फिट हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिय उपलब्ध हो जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने एक क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अपने पांव में चोट लगा बैठे थे। जिसके बाद उनको डॉक्टर ने लगभग तीन महीने का आराम बताया था। इसी के साथ अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। लेकिन अब तेज़ गेंदबाज़ स्टार्क को उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज़रूर खेलेंगे। हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से क्लीन स्वीप का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान खेल को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज़ स्टार्क ने कहा कि दो हफ्ते पहले जब मैं गेंदबाज़ी का अभ्यास कर रहा था। तब वह वक़्त मेरे लिय काफी कठिन था क्योंकि मैं उस दौरान ज्यादा फिट नहीं था। लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ और बिलकुल अच्छी तरह रिकवर होने लगा हूँ। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हूँ। तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है की मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ज़रूर खेलूंगा। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान चोटिल हो जाना खेल का एक मत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसी के साथ खेल के दौरान चोट का लगना लाज़मी होता है। तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि मैं पहले तो ब्रिसबेन में अपनी गेंदबाजी अभ्यास के लिए जाऊंगा और उसके बाद वहां से पर्थ के लिए रवाना हो जाऊंगा।

Edited by Staff Editor