होबार्ट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टेस्ट टीम के दल में कोई भी बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रलिया ने पर्थ टेस्ट वाली टीम को ही होबार्ट टेस्ट में खिलाने का बड़ा फैसला किया है। ऑस्ट्रलियाई टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने इस बात की पुष्टि की है। ABC रेडियो से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन ने बताया "जब आप किसी देश की बड़ी टीम के कोच होते हैं या फिर आप उस देश के लिए खेलते होते हैं तो आपके ऊपर हद से ज्यादा दबाव रहता है। जैसा की मैं अभी महसूस कर रहा हूँ, हमारी टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में काफी अच्छा कर रहे हैं और अपना अच्छा खेल दिखा रहे हैं। चाहे आप जीत रहे हों या फिर हार रहे हों, उस वक़्त भी आपके उपर काफी दबाव बना रहता है। जब आप जीत जाते हैं तो आपके उपर से दबाव बिलकुल ख़त्म हो जाता है" डेरेन लेहमन को यह भी मानने में कोई आपत्ति नहीं हुई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्तमान टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरी बल्लेबाज़ी की है। "उन्होंने काफी अच्छा अभ्यास किया है, वह सभी महान युवा हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा ही अच्छा करते हैं। वे अपनी छमता से भी ज्यादा देने की कोशिश करते हैं। हमने कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जो प्रदर्शन किया है हम उससे भी अच्छा खेल खेलने की कोशिश करेंगे। इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है कि हमारी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में बुरी बल्लेबाज़ी की है" : डेरेन लेहमन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवम्बर से होबार्ट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, एडम वोजस, मिचेल मार्श, पीटर नेविल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पीटर सिडल, जोश हेज़लवुड, नाथन लॉयन और जो मेनी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications