ऑस्ट्रेलिया के 8 शहरों में खेले जाएंगे 2020 टी20 विश्व कप के मैच, मेलबर्न में होगा फाइनल मुकाबला

2020 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच किस-किस स्टेडियम में खेले जाएंगे इसका ऐलान हो गया है। 2020 के टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा और वहां के 8 शहरों में इन मैचों का आयोजन होगा। पर्थ, एडिलेड, होबार्ट, गिलोंग, कैनबरा, सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में इस प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। आईसीसी ने इसका ऐलान कर दिया है। 18 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 15 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भी मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर होगा। इसके सात महीने बाद पुरुषों का टी-20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा। ये पहली बार होगा जब महिला और पुरुष टी20 विश्व कप अलग-अलग होंगे, अभी तक ये टूर्नामेंट एक साथ ही आयोजित होते थे। महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, जबकि पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन सिडनी और एडिलेड ओवल में होगा। आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने कहा कि 2020 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के प्रति प्रतिबद्धता के लिए मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, उनके पार्टनर और वहां की सभी सरकारों का आभार प्रकट करता हूं। जिस तरह से उन्होंने महिला और पुरुष विश्व कप के लिए आयोजन स्थलों को चुना है उम्मीद है उससे काफी संख्या में लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे। रिचर्डसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्व स्तरीय स्टेडियमों में किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी महिलाओं और पुरुषों के मैच देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। गौरतलब है 2015 का विश्व कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था और काफी सफल रहा था। तब भी फाइनल मुकाबला मेलबर्न में ही हुआ था और इसे देखने रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे थे। आईसीसी को उम्मीद है कि इस बार दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनेगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस आयोजन को लेकर खुशी जताई है।

Edited by Staff Editor