वर्ल्ड कप में देखने को मिला विवादित रन आउट, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का वीडियो हुआ वायरल 

Ankit
लुसी हैमिल्टन हुई विवादित ढंग से रन आउट
लुसी हैमिल्टन हुई विवादित ढंग से रन आउट

इस समय खेले जा रहे महिलाओं के अंडर-19 विश्व कप (Under 19 Womens T20 World Cup) के 17वें मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 108 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर में लुसी हैमिल्टन (Lucy Hamilton) विवादित रूप से रन आउट हो गई, जो चर्चा का विषय बन गया।

Ad

दरअसल, 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ की बल्लेबाज हैमिल्टन ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट लगाकर एक रन पूरा किया। जब वह दूसरा रन भागने के लिए दौड़ रही थी कि तब उन्हें साथी बल्लेबाज ने मना कर दिया। ऐसे में हैमिल्टन वापस क्रीज पर लौट पाती कि गेंदबाजी कर रही रश्मी नेत्रांजलि उनके रास्ते में आ गई और वह रन आउट हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेत्रांजलि गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहीं थी।

Ad

आईसीसी के नियम 41.5 के मुताबिक, किसी भी फील्डर के लिए यह अनुचित है कि वह स्ट्राइकर द्वारा गेंद प्राप्त करने के बाद जानबूझकर, बोलकर या इशारे से बल्लेबाज को धोखा देने या बाधा डालने का प्रयास करे। यह किसी एक अंपायर को तय करना होता है कि कोई फील्डर ने यह जानबूझकर किया है या नहीं। यदि अंपायर बाधा को जानबूझ कर मानते हैं, तो वह गेंद को डेड बॉल दे देते हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एला हेवर्ड ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा सियाना जिंजर ने 30 रन की पारी खेली।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 51 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से सात गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications