इंदौर में खेले जा रहे तीसरे
एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 293/6 का स्कोर बनाया। आरोन फिंच ने शानदार शतक लगाते हुए 124 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 59 रन ही बना सकी और एक समय जो स्कोर 350 के पार जाता दिख रहा था, वो 300 भी नहीं पहुंच सका। अब देखना है कि भारतीय टीम 294 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करके सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले पाती है या नहीं?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव भी किये। हिल्टन कार्टराईट की जगह आरोन फिंच और मैथ्यू वेड की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को मौका दिया गया। फिंच ने धमाकेदार वापसी करते हुए आठवां शतक लगाया, लेकिन डेविड वॉर्नर (42) एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 70 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। दूसरे विकेट के लिए फिंच ने स्टीव स्मिथ (63) के साथ 154 रनों की साझेदारी निभाई।
38वें ओवर में फिंच के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। मार्कस स्टोइनिस ने 27 रनों का योगदान दिया। ग्लेन मैक्सवेल (5) और ट्रैविस हेड (4) फ्लॉप रहे।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और हार्दिक पांड्या एवं युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 293/6 (आरोन फिंच 124, स्टीव स्मिथ 63, बुमराह 2/52, कुलदीप यादव 2/75)
Published 24 Sep 2017, 17:24 IST