डरबन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमानों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के 96 रनों के बदौलत 351 रन बनाया और उसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 189 रनों की विशाल बढ़त मिली है और अब दक्षिण अफ्रीका की इस टेस्ट में वापसी बेहद मुश्किल है। पहले दिन के स्कोर 225/5 के आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके लगे और लंच तक उनका स्कोर 300/8 हो चुका था। मिचेल मार्श ने अपने तीसरे अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 350 के पार पहुंचाया। हालाँकि मार्श अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 96 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी 35 रनों का अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और चायकाल तक स्कोर 55/3 हो गया था। डीन एल्गर (7), हशिम अमला (0) और फाफ डू प्लेसी (15) फ्लॉप रहे। चाय के बाद सिर्फ एबी डीविलियर्स ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने टिक सके और उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 51.4 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एबी डीविलियर्स ने 43वां अर्धशतक बनाया और 71 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 5 और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस को भी एक-एक सफलता हाथ लगी। एक विशाल बढ़त लेने के बाद अब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की नज़रें दूसरी पारी में बढ़िया स्कोर खड़ा करके दक्षिण अफ्रीका को मैच से पूरी तरह बाहर करने पर होगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को अगर इस टेस्ट में वापसी करनी है, तो गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द से जल्द ऑल आउट करना होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 351 (मिचेल मार्श 96, केशव महाराज 5/123) दक्षिण अफ्रीका: 162 (एबी डीविलियर्स 71*, मिचेल स्टार्क 5/34, नाथन लायन 3/50)