कंगारुओं को सता रहा पुराना रिकॉर्ड! भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का बेहाल प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में पिछले लगातार 6 टेस्ट मैच हारे हैं और टीम इंडिया चाहेगी कि ये सीरीज जीतकर, वो कंगारुओं के खिलाफ अपने जीत के रिकॉर्ड को और बेहतर करें। श्रीलंका के खिलाफ किया सरेंडर पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में जिस तरह से सरेंडर किया, उसे देखकर उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय पिचों पर भी ऑस्ट्रेलिया का हाल कुछ ऐसा ही होने वाला है। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। सच तो ये है कि उप-महाद्वीप में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कंगारुओं का संघर्ष अब हर किसी के लिए एक आम बात हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को सता रहा पुराना रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछले 10 में से 8 टेस्ट हारें हैं। भारत तो भारत स्पिन का हौव्वा ऑस्ट्रेलिया को पूरे एशिया में परेशान कर रहा है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल 3-0 की हार के साथ, अब ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में पिछले 11 के 11 टेस्ट गंवा दिए। जिसमें से सबकॉन्टिनेंट में उसने लगातार 9 टेस्ट हारे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस हार के रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया की नजर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में अपनी सिल्वर जुब्ली जीत पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 90 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 24 जीते, 40 हारे और एक टाई रहा है जबकि 25 मैच ड्रॉ रहे हैं। 12 साल पहले भारत में आखिरी बार जीती थी ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012-13 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से पटखनी दी थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004-05 में भारतीय जमीन पर आखिरी बार टेस्ट मैच और सीरीज जीती थी। इसके बाद हुए अगले तीन भारतीय दौरों में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। स्पिन के लिए ले रहे श्रीधरन की मदद इस बार कंगारू टीम अपने इस पुराने रिकॉर्ड को बदलने के लिए टीम इंडिया के पूर्व स्पनिर श्रीधरन श्रीराम की मदद ले रही है। श्रीधरन ने कंगारू टीम को स्पिन के गुर सीखाने के लिए आईसीसी की एकेडमी में दुबई में भी प्रैक्टिस करवाई थी और फिलहाल वो नेट प्रैक्टिस में भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को टिप्स दे रहे हैं... अब ये देखने वाली बात होगी कि श्रीधरन से स्पिन टिप्स लेकर क्या कंगारू टीम इस बार भारतीय सरजमीं पर कोई कमाल दिखा पाएगी