पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो उपकप्तान घोषित 

Enter captionपा

पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा कर दी गई है। आरोन फिंच की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय टीम में मिचेल मार्श और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा क्रिस लिन, नाथन कुल्टर-नाइल और नाथन लायन की भी टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि जुलाई में ज़िम्बाब्वे में हुई त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी आरोन फिंच ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो उपकप्तानों को चुनने की नई रणनीति शुरू की है और इससे टीम के युवाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा। मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया ए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की भी कप्तानी की है, वहीं एलेक्स कैरी को ज़िम्बाब्वे में हुई टी20 सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाया गया था।

आरोन फिंच के अलावा टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिचेल मार्श, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवैल, डार्सी शॉर्ट, विकेटकीपर एलेक्स कैरी और पहली बार टीम में शामिल किये गए तस्मानिया के बेन मैकडरमॉट के ऊपर होगी। तेज़ गेंदबाजी के लिए टीम में मिचेल स्टार्क, एंड्रू टाई, नाथन कुल्टर-नाइल और बिली स्टैनलेक शामिल हैं, वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी नाथन लायन के अलावा एडम ज़म्पा और एश्टन एगर के ऊपर होगी।

नाथन कुल्टर-नाइल की लगभग एक साल बाद टीम में वापसी हुई है, वहीं नाथन लायन ने 2016 में भारत के खिलाफ सिर्फ एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 24, 26 एवं 28 अक्टूबर को टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श (उपकप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर एवं उपकप्तान), क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, एश्टन एगर, नाथन लायन, एडम ज़म्पा,नाथन कुल्टर-नाइल, एंड्रू टाई, बिली स्टैनलेक एवं मिचेल स्टार्क।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications