कप्तान स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पाक पर बढ़त बनाई, बारिश बनी विलन

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश विलन बन गई, जिसकी वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 113.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 465 रन बना लिए थे। इस तरह उसने पाकिस्तान के 443/9 के जवाब में 22 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं। चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (100*) का शतक आकर्षण का केंद्र रहा। स्मिथ 168 गेंदों में 9 चौको की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 278/2 से आगे बढ़ाई। उस्मान ख्वाजा (97) कल के स्कोर में दो रन का इजाफा कर सके और वहाब रियाज़ की गेंद पर विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। स्मिथ ने एक छोर से पाक गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने पीटर हैंड्सकोंब (54) के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। हैंड्सकोंब ने 90 गेंदों में 8 चौको की मदद से अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। सोहैल खान ने हैंड्सकोंब को समी असलम के हाथों की शोभा बनाया। इसके बाद यासिर शाह ने निक मेडिनसनस (22) को क्लीन बोल्ड कर दिया। मैथ्यू वेड (9) भी सोहैल खान की गेंद पर असद शफीक को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्मिथ ने अपने करियर का 17वां शतक पूरा किया। उन्होंने 168 गेंदों में 9 चौको की मदद से सैकड़ा पूरा किया। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब स्मिथ ने 1,000 टेस्ट रन पूरे किये हो। सिर्फ मैथ्यू हेडन (5 बार) ही ज्यादा बार यह कारनामा करने में सफल हुए हैं। ब्रायन लारा, मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन भी लगातार तीन वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन से अधिक रन बना चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से सोहैल खान, वहाब रियाज़ और यासिर शाह ने दो-दो विकेट लिए। बारिश की खलल को देखते हुए लग रहा है कि यह मैच ड्रॉ होगा क्योंकि अभी पहली पारी भी पूरी नहीं हुई है। मगर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और अंतिम दिन कोई करिश्मा देखने को मिल सकता है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : पाक पहली पारी 443/9 पारी घोषित ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 113.5 ओवरों में 465/6 (स्टीवन स्मिथ 100*, वहाब रियाज़ 2 विकेट)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications