दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तीन अनकैप्ड तेज गेंदबाजों को शामिल किया

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वन-डे सीरीज के लिए तीन अनकैप्ड तेज गेंदबाजों को 15 सदस्यीय टीम के शामिल किया है। विक्टोरिया के क्रिस ट्रेमेन के साथ साउथ ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी जोड़ी जो मेनी और डेनियल वोरल को दौरे के लिए शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ एक वन-डे मैच खेलेगी और फिर प्रोटीज टीम के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, लेकिन बल्लेबाज आरोन फिंच को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वन-डे में अंगुली में चोट के बावजूद टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ता चेयरमैन रोड मार्श ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'क्रिस, जो और डेनियल का पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन रहा और ऑस्ट्रेलिया ए की सीरीज में निरंतर प्रदर्शन करके इन सभी गेंदबाजों ने बहुत प्रभावित किया है। इन युवा खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है जो राष्ट्रीय टीम में चयनित होने के हकदार हैं। हमारा ध्यान इन्हें मौका देकर जॉन हेस्टिंग्स और स्कॉट बोलैंड के साथ अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बोलैंड और हेस्टिंग्स ने चोट से वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।' स्पिनर नाथन लायन, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को टीम में मौका नहीं दिया गया है। तीनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज जीत में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को वन-डे सीरीज में 4-1 से हराया था। युवा बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में आराम करने वाले मिचेल मार्श की भी टीम में वापसी हुई है। लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को टीम में बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉर्ज बैली, स्कॉट बोलैंड, जेम्स फ़ॉकनर, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, जो मेनी, क्रिस ट्रेमेन, मैथ्यू वेड, डेनियल वोरल, एडम ज़म्पा।

Edited by Staff Editor