AUSvENG: एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, ग्लेन मैक्सवेल को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस लिन को टीम में शामिल किया गया है। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 80 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.30 की औसत और 123.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी 45 विकेट निकाले हैं। मैक्सवेल को बाहर किए जाने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि मैक्सवेल का भविष्य सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी अच्छा है लेकिन उनको लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल की क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं है। वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले 20 मैचों से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं और वो केवल 22 की औसत से ही रन बना पाए हैं। उनको लगातार रन बनाते रहना होगा क्योंकि हमें उनसे काफी उम्मीद रहती है। होन्स ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल के नाम पर हमने विचार किया था लेकिन इस सीरीज के लिए लंबे समय बाद वापसी कर रहे क्रिस लिन को ही जगह देना हमने उचित समझा। लिन कंधे की चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं और बिग बैश लीग में वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रेवर होन्स ने आगे कहा कि घरेलू मैचों में क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और देखना चाहते हैं कि क्या वो अपने घरेलू फॉर्म को अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बरकरार रख पाते हैं या नहीं। गौरतलब है क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक महज एक ही वनडे मैच खेला है। एक साल पहले जनवरी 2017 में उन्होंने एकदिवसीय मैच खेला था। उसके बाद कंधे की चोट की वजह से वो बाहर हो गए थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेने की भी लंबे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है, वो 2011 के बाद एकदिवसीय मैच खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच 14 जनवरी से एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है। स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), पैट्रिक कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, टिम पेने, जे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications