ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टिम पेने को टीम में शामिल किया गया है, जबकि मैथ्यू वेड और पीटर नेविल को जगह नहीं मिली है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज शान मार्श को भी शामिल किया है, जबकि हिल्टन कार्टराइट, एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल जगह बनाने में नाकामयाब रहे। वहीं मैट रेनशॉ को भी टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पीटर हैंड्सकोम्ब जैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं। टीम पेने को मैथ्यू वेड और पीटर नेविल की जगह तरजीह देने पर राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि बहुत पहले ही टीम को एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर पहचान मिल गई थी और वो हमेशा से ही एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर प्रारुप में अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में तस्मानिया और ऑस्ट्रेलिया एकादश के लिए उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और हिल्टन कार्टराइट को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर ट्रेवर होन्स ने कहा कि दोनों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हमें लगता है कि शान मार्श ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उनको तरजीह दिया गया। होन्स ने ये भी बताया कि रेनशॉ को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शेफील्ड शील्ड सीजन में क्वीसलैंड के लिए खेलते हुए रेनशॉ 6 पारियों में महज 70 रन ही बना पाए। गौरतलब है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला का पहला मैच 23 नवंबर से खेला जाएगा। पहले दो टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है। स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मॉर्श, टिम पेने (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड, जैक्सन बर्ड और छड्ड सेयर्स।