जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का चयन हो गया है। 15 सदस्यीय इस टीम में चोट के बाद मिचेल स्टार्क और साथ ही ऑलराउंडर मोएसिस हेनरिक्स की भी वापसी हुई है। टीम की कप्तानी स्टीवन स्मिथ के जिम्मे होगी, वहीँ डेविड वॉर्नर उप-कप्तान होंगे। तेज़ गेंदबाज पीटर सिडल और जेम्स पैटिन्सन के चोटिल होने के कारण टीम में स्टार्क के साथ हेनरिक्स को मौका दिया गया है। हेनरिक्स फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल भी फॉर्म में नही हैं और उन्हें भी टेस्ट टीम में मौका नही दिया गया है। मोएसिस हेनरिक्स की दो साल से भी ज्यादा के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। तेज़ गेंदबाजों में जैक्सन बर्ड, जोश हेज़लवुड और नाथन कुल्टर-नाइल को मौका दिया गया है और स्पिन गेंदबाजी की कमान नाथन लायन के अलावा स्टीफन ओ' कीफ के पास होगी। बल्लेबाजों में जो बर्न्स, शॉन मार्श, उस्मान खवाज़ा, एडम वोजस और मिचेल मार्श को शामिल किया गया है। मिचेल मार्श ऑलराउंडर की भी भूमिका निभाएंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पीटर नेविल के पास रहेगी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 जुलाई से पल्लेकेले में खेला जाएगा। गौरतलब है कि श्रीलंका ने आज तक ऑस्ट्रेलिया को किसी भी टेस्ट सीरीज में नही हराया है।