इस साल ऑस्ट्रेलिया खेल सकता है बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स साउदरलैंड के अनुसार इस वर्ष के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा कर सकती है। बोर्ड के सुरक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही इस दौरे की रूपरेखा तैयार होगी। इन अधिकारियों की टीम स्थिति जानने के लिए फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है। कंगारू टीम ने अंतिम बार बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज 2006 में खेली थी। 2011 में दोनों टीमों ने विश्वकप के तुरंत बाद तीन मैचों की वन-डे सीरीज़ खेली थी। 2015 में कंगारू सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को इस देश का दौरा करने से मना किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वह दौरा रद्द कर दिया था। धमकियों के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंडर 19 टीम को आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2016 में भी नहीं भेजा था, इसके बाद आईसीसी ने इस टीम के स्थान पर आयरलैंड को हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान कर दी थी। जेम्स साउदरलैंड ने कहा "मुझे लगता है कि संभावनाएं अधिक है। हमने पिछले वर्ष इंग्लैंड टीम का बांग्लादेश दौरा देखा। हमने टीम के इर्द-गिर्द मजबूत सुरक्षा देखी। हमने अपने सुरक्षा प्रमुख शॉन कैरोल को वहां भेजा है, वे वहां दस दिन रुककर स्थिति का जायजा लेंगे। इससे वहां के सिस्टम और प्रक्रिया की कुछ जानकारी मिलेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश दौरा महत्वपूर्ण है लेकिन खिलाड़ियों तथा अधिकारियों की सुरक्षा उससे भी अधिक जरूरी है। इसके अलावा इस अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि हम बांग्लादेश में घटित होने वाली चीजों पर नजर रखेंगे और दौरे के लिए उनकी कल्पना के आधार पर अपनी योजना बनाएंगे। सुरक्षा अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद स्टीव स्मिथ की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए एशिया के इस देश में आएगी। हालांकि दौरे की तारीख अभी फिक्स नहीं हुई है लेकिन इसके अगस्त या सितंबर में होने की संभावना है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले वर्ष कुछ आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी देश रिस्क नहीं लेना चाहता। इससे पहले इंग्लैंड ने पिछले वर्ष अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा किया था, इसमें मेहमान टीम के वन-डे कप्तान इयोन मॉर्गन ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था।

Edited by Staff Editor