ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 128 रन पर ही सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 17वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सोफी मोलीन्यूक्स को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (2/17) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 19 रन पर उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान सोफी डिवाइन 9 और मैडी ग्रीन 7 ही रन बना सकीं। इसके बाद सूजी बेट्स और एमी सैटरवेट ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। सूजी बेट्स ने 22 और सैटरवेट ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए।AUSSIES WIN! The skippers seal the deal, with Haynes (40*) and Lanning (26*) powering us to an eight-wicket win to seal the T20I series! Scorecard: https://t.co/7UuwK2DVHE #AUSvNZ pic.twitter.com/1k2kLDyQ09— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 27, 2020ये भी पढ़ें: 3 बदलाव जो किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए करने चाहिए12वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 80 रन था वो अच्छी पोजिशन में थे लेकिन इसी स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एलिसी हीली ने 17 गेंद पर 33, बीथ मूनी ने 21 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया ने 4.3 ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया।इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान मेग लेनिंग ने 26 और रशेल हेंस ने नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 16.4 ओवर में ही जीत दिला दी।ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भी न्यूजीलैंड को हराया थावहीं पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 138 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 121 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में अब 2-0 से आगे हो गई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा।We've sealed a T20I series win with a game to play! 🏆🤩 #AUSvNZ pic.twitter.com/gKbME6fI6H— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) September 27, 2020ये भी पढ़ें: शेन वॉटसन का बड़ा खुलासा, घर के अहम सदस्य की मौत के बावजूद दिल्ली के खिलाफ खेला था मैच