पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 68 रनों की करारी शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने अपनी टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी टीम की हार का कारण ख़राब फील्डिंग का होना बताया है। बताते चलें कि मार्टिन गप्टिल ने पहले एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जमाया था। उन्होंने 114 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी लेकिन उसके बावजूद भी न्यूजीलैंड ने इस मैच को गँवा दिया था। उस पारी में उन्होंने 102 गेदों का सामना करते हुए 10 चौके और 6 छक्के लगाए थे। यह उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां शतक था। सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने एक प्रेस वार्ता में कहा "मेरे हिसाब से हमने काफी गेंदों को मिस फील्ड किया, जैसा की हमने बीच के ओवरों में और आखिरी ओवरों में किया, यह हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक है, हम जानते हैं कि हम इससे बेहतर कर सकते थे, लेकिन हम आगे इससे भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे, हम आगे बेहतर खेल का प्रयास करेंगे, अगर हम ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो निशचित रूप से हम विपक्षी टीम पर अपना दबाव बना सकते हैं" मार्टिन गप्टिल ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त के बाद सारा गुस्सा न्यूजीलैंड की ख़राब फील्डिंग पर उतारा है। उनके इस रवय्ये से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि उनकी ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बावजूद भी न्यूजीलैंड ने मैच गँवा दिया था। जिसके बाद वह काफी निराश लग रहे थे। वहीं पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 68 रनों से हरा देने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी अपने करियर की सर्वश्रेठ पारी खेलकर काफी तरो ताज़ा महसूस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अगला एकदिवसीय मैच 6 दिसम्बर से केनबेरा में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 दिसम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। गौरतलब है कि पहले मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है।