ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में खेली गई 52 रनों की पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक माना है। बतादें कि इस पारी में बने 52 रन ट्रेविस हेड के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने कहा कि इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम में मेरी जगह पक्की हो सकती है। एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा "पहले मैच में मिली जीत के बाद हमारा हौंसला काफी बढ़ा है, लेकिन मैं इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दे रहा हूँ, ऐसा करना मेरा काम नहीं है, मुझे जहां खिलाया जाएगा मैं वहीं अच्छा करने की कोशिश करूंगा, दबाव हमेशा ही आपकी तरफ होता है" "मैंने पिछले कुछ दिनों से अच्छी बल्लेबाज़ी की है, लेकिन अच्छा खेलना ही काम नहीं है, हमें रन भी बटोर ने आने चाहिएं, मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी के अंत तक खेलना चाहता हूँ और ऑस्ट्रेलिया को विजेयी शॉट लगाकर जिताना चाहता हूँ, हालाँकि, मैं ऐसा कल नहीं कर सका लेकिन मैंने अच्छी बल्लेबाज़ी करके अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है" बताते चलें कि ट्रेविस हेड ने पांचवें विकेट के लिए अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 127 रनों की शानदार साझेदारी निभाई थी। जहां स्टीव स्मिथ ने भी 164 रनों की शानदार पारी खेली थी जो उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेठ पारी थी। जिसकी बदौलत स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 68 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच 6 दिसम्बर को केनबेरा में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 दिसम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सीरीज के अगले मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा जमाने की होगी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी अगले मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा।