ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की एक और टेस्ट मैच में हार। सिडनी टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में नजर आ रही पाक टीम ऐसा दर्शा रही थी कि उनके बल्लेबाज कंगारुओं के 465 रनों के लक्ष्य का पीछा कर तगड़ी टक्कर लेगी। लेकिन लड़खड़ाने की परंपरा को जारी रखते हुए उन्होंने ठीक यही कार्य एक बार फिर किया और 244 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई तथा उन्हें 220 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की तरफ से अर्धशतक से अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ही अंत तक संघर्ष कर सके। इस बल्लेबाज ने 95 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। इनके अलावा पाक के किसी भी बल्लेबाज को कंगारू गेंदबाजों ने टिकने का मौका नहीं दिया। स्पिनर स्टीव ओकीफ़े और जॉस हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाकर मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करके रख दिया। नाथन लायन को 2 और मिचेल स्टार्क को 1 विकेट मिला। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7.53 रन के औसत से रन बनाए, जो टेस्ट मैच में 100 से अधिक रन बनाने वाली किसी भी टीम का सर्वाधिक है, इसी की बदौलत इस टीम ने मेहमान टीम को 465 रन का मजबूत और विशाल लक्ष्य प्रदान किया। ऑस्ट्रेलिया के शानदार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा खेल के दम पर पाक टीम ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था लेकिन इसके बाद इस टीम का ग्राफ गिरता रहा और नंबर 4 पर पहुँच गई। अब इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है, जो 15 जनवरी से शुरू होगी। सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन बने कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं: # 1999 के बाद लगातार 4 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान का क्लीन स्वीप हुआ है। # सिडनी टेस्ट के साथ पाकिस्तान लगातार 6 टेस्ट मैच हार चुका है, ऐसा पहली बार हुआ है जब इस टीम ने लगातार इतने टेस्ट हारें हो। # इस टेस्ट सीरीज को हारते ही टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान के नाम 7 क्लीन स्वीप सीरीज दर्ज हो गई। # सरफराज अहमद ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। # ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की यह 12वीं टेस्ट पराजय है। # टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा छूने से से 13 रन पीछे रह गए। # नाथन लायन ने अपने एक ओवर में 20 रन खर्च किए। # किसी भी टीम द्वारा सिडनी क्रिकेट मैदान पर 287 से अधिक का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में ऐसा किया था। इसके बाद कोई भी टीम 200 से अधिक के लक्ष्य तक नहीं पहुंची। पाक को 114 ओवर में 465 रन का लक्ष्य मिला था। # सीरीज की पाँच पारियों में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने 672 रन दिये।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications