ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यूनिस खान ने इतिहास रचा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट में मेहमान टीम ने तीसरे दिन गुरुवार को स्टंप्स तक 271/8 का स्कोर बनाया था। पाक को अभी फॉलोऑन टालने के लिए 67 रन की जरुरत है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट शेष हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज वर्षाबधित दिन में संघर्ष करते नजर आए। हालांकि यूनिस खान ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें साथ नहीं मिला। अजहर अली (71) आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल हक (18) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और नाथन लायन की गेंद पर डीप में जैक्सन बर्ड को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। असद शफीक (4) को स्टीव ओ कीफी ने कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया। नियमित अंतराल में गिरते विकेटों के बीच यूनिस खान ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जमाया। वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 11 देशों में टेस्ट शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ली और मिचेल स्टार्क ने सरफ़राज़ अहमद (18) को गली में बर्ड के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज़ भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की तरफ से यूनिस खान 279 गेंदों में 14 चौको और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ यासिर शाह 5 रन बनाकर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बने खास आंकड़ों पर एक नजर : यूनिस खान पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 11 विभिन्न देशों में एक टेस्ट शतक जमाया हो। वह टेस्ट खेलने वाले सभी 10 देशों के खिलाफ शतक जमा चुके हैं और एक शतक उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में बनाया। राहुल द्रविड़ ने 10 देशों के खिलाफ एक शतक जमाया, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में वह शतक नहीं बना सके थे। मिस्बाह उप हक का मौजूदा सीरीज में औसत 7.60 है जो किसी भी सीरीज में सबसे ख़राब है। अब तक वह मौजूदा सीरीज में पांच पारियों में केवल 38 रन ही बना सके हैं। 395 रन अजहर अली इस सीरीज में बना चुके हैं जो ऑस्ट्रेलिया में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाए सर्वाधिक रन हैं। 32 शतक यूनिस ने बिना 90 की लाइन में आउट हुए बनाए जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ है। यूनिस खान का यह 34वां टेस्ट शतक है। अब वह सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने की बराबरी पर आ चुके हैं। यूनिस खान (39 वर्ष, 37 दिन) ऑस्ट्रेलिया में शतक ज़माने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इससे पहले क्लाइव लॉयड (40 वर्ष, 84 दिन) ने 1984 में 114 रन की पारी खेली थी। यूनिस खान ने पिछले 15 अर्धशतकों में से 11 को शतक में तब्दील किया है।

Edited by Staff Editor