सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने रखा 465 रनों का विशाल लक्ष्य

सिडनी के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 465 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 55 रन बना लिए थे। जहां अजहर अली (11) और यासिर शाह (3) क्रीज़ पर टिके हुए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 241/2 रन बनाकर घोषित कर दिया था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा (79*) ने नाबाद बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (55) और कप्तान स्टीव स्मिथ (59) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। साथ ही डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने 23 गेंदों में यह कारनामा अपने नाम किया। पीटर हेंडस्कोम्ब (40*) ने भी शानदार रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह और वहाब रियाज़ को 1-1 विकेट ही मिल सका। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में यूनिस खान (175*) नाबाद रनों की शतकीय पारी की बदौलत 315 रन बनाए थे। यूनिस खान के अलावा सलामी बल्लेबाज़ अजहर अली (71) ने भी शानदार पारी का योगदान दिया था। इन दोनों के अलावा पाकिस्तानी टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जोश हेज़लवुड ने लिए। उन्होंने पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा स्पिनर नाथन लयोन को 3 साथ ही मिचेल स्टार्क और स्टीव-ओ कीफे को 1-1 विकेट हासिल हुआ। आज पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर 271 रनों से आगे खेलना शुरू किया। कल पाकिस्तान की तरफ से यूनिस खान (136*) शानदार शतक और अजहर अली (71) रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 538/8 पर घोषित कर दिया था। अब कल यह देखना मजेदार होगा कि पाकिस्तान इस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब होता है या नहीं। या फिर ऑस्ट्रेलिया कल पाकिस्तान को समेटकर 3-0 से सूपड़ा साफ़ करेगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दोनों ही टेस्ट मैच जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 538/8 घोषित एवं 241/2 घोषित पाकिस्तान: 315/10 एवं 55/1

Edited by Staff Editor