ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका ने मैच में शानदार वापसी की। कल ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था लेकिन आज 139 रनों में मेजबान के 10 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम ने मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 242 रन बनाये थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और 158/0 से वो सिर्फ 244 रनों पर सिमट गये। दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 104/2 का स्कोर बना लिया है और उनके पास फिलहाल 102 रनों की बढ़त है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 105/0 से आगे खेलना शुरू किया। डेविड वॉर्नर अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं बना पाए और 97 रन बनाकर स्टेन की गेंद पर आउट हो गये। उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 181/4 था और वॉर्नर के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ खाता खोले बिना, उस्मान खवाज़ा 4 और शॉन मार्श 63 रन बनाकर आउट हो चुके थे। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया 244 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी थी और उनके पास सिर्फ दो रनों की बढ़त थी। सिर्फ 86 रनों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 10 विकेट गंवा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर ने 4 और अपना पहला मैच खेल रहे केशव महाराज ने 3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा ने दो और डेल स्टेन ने 1 विकेट लिया। हालांकि पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका को झटका लगा और कंधे की चोट के कारण स्टेन को मैदान से बहार जाना पड़ा। बाद में ये पता चला कि स्टेन को चोट की वजह से सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने संभली हुई शुरुआत की और स्टीफन कुक ने डीन एल्गर के साथ धीमे 35 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद सिडल ने कुक को और हेज़लवुड ने हाशिम अमला को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। हालांकि इसके बाद एल्गर ने जेपी डुमिनी के साथ 59 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है और दक्षिण अफ्रीका ने 100 के स्कोर को पार कर लिया है। स्टंप्स के समय एल्गर 46 और डुमिनी 34 रन बनाकर खेल रहे थे। कल दक्षिण अफ्रीका बढ़त को 250 के पार पहुँचाना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की निगाहें उन्हें 200 रनों से पहले आउट करने पर होगी। इतना तो तय है कि चौथे दिन तक इस टेस्ट का परिणाम निकल जाएगा। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 242 एवं 104/2 (एल्गर 46*, डुमिनी 34*) ऑस्ट्रेलिया: 244