ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

एडिलेड में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे दिन ही सात विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका से मिले 121 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। मगर मैच जीतने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से हार गया। बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा डे-नाईट टेस्ट मैच था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (47) और मैट रेनशॉ (34*) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। वॉर्नर को टेम्बा बवुमा ने रनआउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके और शम्सी की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (40) ने रेनशॉ के साथ मिलकर संभलकर बल्लेबाज़ी की और टीम को आसानी से लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। स्मिथ और रेनशॉ ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद रेनशॉ ने पीटर हैंड्सकोंब (1*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक के शानदार जुझारू शतक की बदौलत 250 रन बनाए थे।उन्होंने अपनी टीम के लिए 104 रनों का योगदान दिया था। जिसके बाद उनको तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। कुक के अलावा हाशिम अमला ने 45 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मिचेल स्टार्क को मिले। उनके अलावा स्पिनर नाथन लयोन को 3, जोश हेज़लवुड को 2 और जैक्सन बर्ड को 1 विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शानदार शतक जमाया था। उन्होंने अंत तक एक छोर संभालते हुए नाबाद 118 रनों की पारी खेली थी। जहाँ स्टीफेन कुक ने उस पारी में 40 रनों का योगदान दिया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार 145 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 124 रनों की बढ़त हासिल की थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी को 259/9 पर घोषित कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए थे। जिसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 124 रनों की बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 250 रन बनाए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 127 रनों के लक्ष्य को अपने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों को जीतकर 2-0 की अजय बढ़त के साथ आगे बना हुआ था। इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 259/9 घोषित और 250/10 ऑस्ट्रेलिया: 383/10 और 127/3

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications