ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ख़त्म हुई है जिसका नतीजा श्रीलंका के पक्ष में गया और श्रीलंका ने इस सीरीज को 3-0 से वाइटवाश कर उन्हें पहले पायदान से हटा दिया है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के विरुद्ध पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी जिसे रविवार को हुए पांचवें मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ 4-1 से जीत ली। वनडे सीरीज़ जीतकर मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का ग़म कुछ हद तक तो दूर कर लिया लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी ख़बर ये रही कि वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर फॉर्म में वापस आचुके हैं। वनडे सीरीज़ के बाद इन दोनों ही टीमों को दो टी20 मैचों की सीरीज़ भी खेलनी है जो 6 सितम्बर और 9 सितम्बर को खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि डेविड वार्नर के फॉर्म में आ जाने से टीम और भी मज़बूत नज़र आ रही है। स्टीव स्मिथ के चले जाने से ऑस्ट्रलियाई टीम की कमान डेविड वार्नर ही संभालेंगे। वहीँ दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम भी टी20 सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। श्रीलंकाई टीम में इस टी20 सीरीज़ के लिए काफी बदलाव किये गए हैं। टीम में तेज़ गेंदबाज़ कसुन रजिथा के रूप में एक नया चेहरा शामिल किया गया है। इस तेज़ गेंदबाज़ के साथ साथ टीम में दो ऑलराउंडर थिसारा परेरा और मिलिंदा सीरीवर्दना, बल्लेबाज़ चमारा कपुगेदरा और स्पिनर सचित्रा सेनानायेके को टीम में वापस शामिल किया गया है। स्पिन गेंदबाज़ ऑलराउंडर सचिथ पथिराना को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी ऐंजेलो मैथ्युज़ की ग़ैर मौजूदगी में दिनेश चंडीमल को सौंपी गई है। साथ ही साथ श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान की ये आखिरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ होगी। श्रीलंकाई टी20 स्क्वाड: दिनेश चंडीमल (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुसल परेरा, धनंजय डीसिल्वा, चमारा कपुगेदरा, मिलिंदा सीरीवर्दना, कुसल मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, सचित्रा सेनानायेके, सुरंगा लकमल, थिसारा परेरा, सचिथ पथिराना, कसुन रजिथा, डसुन शनाका

Edited by Staff Editor