एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले (AUS vs WI) में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। वेस्टइंडीज की पहली पारी सस्ते में निपट गई और टीम ने 62.1 ओवर में 188 का स्कोर बनाया, जवाब में स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 59/2 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी के स्कोर से टीम अभी भी 129 रन पीछे थी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरूआती झटके दिए। ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल 6 रन बनाकर 10वें ओवर में 14 के स्कोर पर निपट गए। दूसरे ओपनर और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें 13 के निजी स्कोर पर विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया। पहले सत्र की समाप्ति से कुछ ओवर पहले एलिक एथानाज़े भी चलते बने और उनके बल्ले से 13 रन आये। लंच के समय वेस्टइंडीज ने 27 ओवर में 64/3 का स्कोर बनाया।
लंच के बाद, कर्क मैकेंजी ने कैवेम हॉज के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा और हॉज 12 रन बनाकर चलते बने। वेस्टइंडीज ने 39वें ओवर में 100 रन पूरे किये। वहीं, मैकेंजी 91 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन फिर तुरंत 50 के निजी स्कोर पर आउट भी हो गए।
कुछ और विकेट गिरे, जिससे लग रहा था कि वेस्टइंडीज की पारी चाय से पहले ही सिमट जाएगी लेकिन केमार रोच और डेब्यूटांट शमार जोसेफ की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। चाय के समय वेस्टइंडीज ने 59 ओवर में 177/9 का स्कोर बनाया।
चाय के बाद, इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई लेकिन जोसेफ 36 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए और वेस्टइंडीज की पारी का अंत हो गया। रोच 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने आये स्टीव स्मिथ सिर्फ 12 रन बनाकर नौवें ओवर में 25 के स्कोर पर शमार जोसेफ का शिकार बने। मार्नस लैबुशेन भी 10 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, ओपनर उस्मान ख्वाजा (30*) और कैमरन ग्रीन (6*) की जोड़ी ने खेल समाप्त होने तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शमार जोसेफ को दो विकेट मिले।