फ्लैशबैक: क्या आपको याद है 2005 में ऑस्ट्रेलिया vs विश्व एकादश में किसने और कैसे मारी थी बाज़ी ?

Australia vs World XI first ODI
दूसरा एकदिवसीय मैच

Australia vs World XI SECOND ODI

एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 328/4 रन बना डाले। एडम गिलक्रिस्ट ने 103, रिकी पॉन्टिंग ने 66, डेमियन मार्टिन ने 54 और साइमन कैटिच के 47 रनों के योगदान की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व एकादश के सामने जीत के लिए विशाल लक्ष्य दिया। इस बार विश्व एकादश की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 48 गेंद पर अपना अर्धशतक लगाया और 17 ओवर तक टीम का स्कोर 125 तक पहुंचा दिया। हालांकि गेल के आउट होने के बाद विश्व एकादश की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई, कई बल्लेबाज़ों के बीच आपसी तालमेल न होने की वजह से रन आउट देखने को मिले। आखिरकार विश्व एकादश की पारी 273 रनों पर समाप्त हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा एकदिवसीय मैच भी 55 रन से जीत गया।