फ्लैशबैक: क्या आपको याद है 2005 में ऑस्ट्रेलिया vs विश्व एकादश में किसने और कैसे मारी थी बाज़ी ?

Australia vs World XI first ODI
सुपर टेस्ट

super test

वनडे सीरीज़ में में मिली 0-3 की हार के बाद मेहमान टीम कुछ सम्मान के साथ ऑस्ट्रेलिया से वापस जाना चाहती थी। वनडे सीरीज के बाद सुपर टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता कर पहले बल्लेबाजी चुना। विश्व एकादश को एक बेहतरीन शुरुआत मिली जब स्टीव हार्मिसन ने जस्टिन लैंगर को मैच की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। हालांकि सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 111 और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 4 चौकों की मदद से 94 रन बना डाले। घरेलू टीम 345 रन पर आउट हो गई थी, जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने चार विकेट लिए थे। लेकिन विश्व एकादश ऑलआउट होने से पहले स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 190 ही जोड़ सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल और तेज़ गेंदबाज़ शेन वॉट्सन ने आपस में 7 विकेट बांटे। विश्व एकादश की तरफ से वीरेन्दर सहवाग 76 और जैक्स कैलिस 44 ने सर्वाधिक स्कोर बनाए। हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152-1 रन होने के बावजूद पूरी की पूरी टीम 199 पर सिमट गयी। 355 का लक्ष्य का बहुत बड़ा नहीं था पर मेहमान टीम के लिए लक्ष्य को पूरा करना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। और एक बार फिर से विश्व एकादश की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब साबित हुए और पूरी टीम 144 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टुअर्ट मैकगिल ने 43 रन पर 5 विकेट झटक मेहमान टीम को हार का स्वाद चखा दिया। लेखक- जेम्स रोच अनुवादक- सौम्या तिवारी

App download animated image Get the free App now