ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा। टीम को यहां खेले 5 एकदिवसीय और एकमात्र टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को लगता है खिलाड़ी इस दौरे से काफी कुछ सीखेंगे। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड टीम की भी जमकर तारीफ की। Aus.com.au की रिपोर्ट के अनुसार लैंगर ने कहा, "इंग्लैंड की टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और सबसे खास बात कि वो काफी समय से एक साथ खेल रहे हैं। एक साथ खेलने से आत्मविश्वास मिलता है और हमारे पास अभी वो नहीं है। उन्होंने टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। हमें इंग्लैंड से काफी कुछ सीखना चाहिए। हालांकि हम तुलना नहीं कर सकते, क्योंकि दोनों टीमों की राह बिल्कुल अलग है। हमने एकदिवसीय क्रिकेट में काफी सफलता देखी है और मेरे हिसाब से इस दौरे से सबक लेकर हम एक बार फिर अच्छा करेंगे।" आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंग्लैंड दौरे पर कई मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं थे। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ एक साल के बैन के कारण नहीं खेल पा रहे हैं, तो दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और पैट कमिंस चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। लैंगर ने इसको लेकर कहा, "यह सभी खिलाड़ी वापस आते हैं, तो एकदम से यह टीम अनुभवी नजर आने लगती है। हालांकि मेरे हिसाब से इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। शॉन मार्श ने दो शतक लगाए, एश्टन एगर ने बल्ले और गेंद के साथ अच्छा किया। इसके अलावा बिली स्टेनलेक ने भी कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।" ऑस्ट्रेलिया की टीम अब टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां उनका सामना पाकिस्तान और जिम्बाब्वे से होगा। इसके अलावा विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगभग 16 एकदिवसीय मुकाबले और खेलने हैं। टीम मैनेजमेंट विश्वकप से पहले एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश करेगी।