ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप की अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को इसका फायदा तब मिला जब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया दिया। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इस वक़्त अपने 18 मैचों के साथ 30 रैंकिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड 18 मैचों में अपने 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद आईसीसी वीमेन चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम अपने 18 मैचों में 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। बता दें कि 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों का अलग अलग 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड, इंडिया और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों को अलग अलग 2-1 के अन्तर से हराया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत अपने आपको आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप में पहले स्थान पर काबिज़ कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लेनिंग ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 1000 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारीयों में 4 शतक जड़े थे। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान का उच्चतम स्कोर 135 रन रहा। उनके अलावा महिला ऑलराउंडर पेरी 797 रन बनाने के साथ ही दूसरे और उनके बाद बोल्टन 704 रन बनाने के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तरफ से लेग स्पिनर जेस जोनासेन ने 27 विकेट चटकाकर विकेट लेने वालों की कतार में अपना पहला स्थान रखा। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खब्बू गेंदबाज़ बीम को 21 और तेज़ गेंदबाज़ पैरी को 20 विकेट मिले। आपको बता दें कि आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप की टॉप चार टीमों को आईसीसी विमेंस विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई किया जाएगा। जबकि इनके अलावा बाकि बची टीमें 2017 फ़रवरी में आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच खेलेंगी।