ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय टीम को चौथे टी20 मैच में 7 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 5 विकेट पर 181 रन बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी 2 और ताहलिया मैक्ग्रा 9 रन बनाकर आउट हो गईं। दूसरी ओपनर हिली ने अच्छी बैटिंग की लेकिन वह चोट के चलते 30 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर चली गईं। इसके बाद गार्डनर और एलिस पेरी ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 94 रन जोड़े। गार्डनर 27 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हो गईं। एलिस पेरी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने नाबाद 27 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 188 रन पहुंचा।
जवाब में खेलते हुए स्मृति मंधाना 16 और शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके अलावा रोड्रिग्स भी 8 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र ऋचा घोष की पारी रही। ऋचा घोष ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम लक्ष्य के करीब जाकर 7 रनों से मुकाबला हार गई और सीरीज भी गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर और अलाना किंग ने 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने इस सीरीज में एक मैच जीता है और वह दूसरा टी20 था जिसमें सुपर ओवर हुआ था।