शेफाली वर्मा के तूफानी अर्धशतक के बाद भारतीय टीम की हार

शेफाली वर्मा ने अर्धशतक जड़ा (Photo - BCCI Twitter)
शेफाली वर्मा ने अर्धशतक जड़ा (Photo - BCCI Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम को 21 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 7 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बना पाई।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भरती महिलाओं ने अच्छी शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हिली को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं। बेथ मूनी ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 30 रन बनाए। उनके बाद गार्डनर भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एलिस पेरी ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 75 रन बनाए। ग्रीस हैरिस ने 18 गेंदों में 41 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 172 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए भारत ने स्मृति मंधाना का विकेट गंवाया। वह 1 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद बैटिंग करने के लिए आई जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 16 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली वर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को तेजी से आगे बढ़ाया। उनके साथ हरमनप्रीत कौर भी खड़ी थीं और दोनों ने मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। शेफाली वर्मा 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गईं और यहां से गेम पलट गया। हरमनप्रीत कौर ने कोशिश की लेकिन वह भी 27 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना ली और भारतीय टीम 7 विकेट पर 151 रन तक पहुँच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्राउन और गार्डनर ने 2-2 विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now