भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही अभ्यास मैच में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है। 50 ओवर के एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 278 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय महिलाएं पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 242 रन बना पाई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों के अंतर से मुकाबले में जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रसेल हैंस और मेग लेनिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने टीम की जरूरत का ध्यान रखते हुए कुछ विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला। इस दौरान रसेल ने 65 और लेनिंग ने 59 रन बनाए। निचले क्रम से कुछ सहयोग मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने 50 ओवर खेलकर 278 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम के लिए पूनम यादव ने 3 और झूलन गोस्वामी ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 6 ओवर के अंदर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इससे टीम इंडिया पर दबाव भी बढ़ गया। स्मृति मन्धाना 10 और मिताली राज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 106 रनों पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने सहारा प्रदान किया। पूजा ने 57 और दीप्ति ने नाबाद 49 रन बनाए लेकिन उनके ये रन नाकाफी थे। बढ़ते हुए आवश्यक रन रेट के हिसाब से भारतीय टीम नहीं खेल पायी और स्कोर 7 विकेट पर 242 रनों तक ही पहुँच पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेला कैम्पबेल ने 3 विकेट हासिल किये। भारतीय टीम को शुरुआत झटके लगने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी। इस तरह से कंगारु टीम ने मजबूत इरादे दर्शा दिए हैं।