ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

मेग लैनिंग ने कहा कि ओलंपिक्‍स में जब तक क्रिकेट शामिल होगा तब तक वो संभवत: संन्‍यास ले चुकी होंगी
मेग लैनिंग ने कहा कि ओलंपिक्‍स में जब तक क्रिकेट शामिल होगा तब तक वो संभवत: संन्‍यास ले चुकी होंगी

ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket team) की कप्‍तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने बताया कि वो ओलंपिक्‍स (Olympics) में क्रिकेट को शामिल होते हुए देखना चाहती हैं। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि ओलंपिक्‍स में शामिल होने से खेल का विस्‍तार होगा और विभिन्‍न देशों में विशेषकर महिला भाग में खेल की प्रगति होगी।

मेग लैनिंग ने कहा, 'ओलंपिक्‍स में क्रिकेट का होना शानदार होगा। खेल के लिए विशेषकर अच्‍छा होगा, जो नए लोगों तक पहुंचेगा। इससे विभिन्‍न लोगों को खेल देखने की अनुमति मिलेगी, जिससे प्रगति करने में मदद मिलेगी। दुनियाभर में क्रिकेट का विस्‍तार होगा और महिलाओं के लिए यह अच्‍छा है।'

मेग लैनिंग ने बताया कि कैसे खिलाड़ी ओलंपिक्‍स जैसे इवेंट का हिस्‍सा बनने का आनंद लेंगे। मगर उन्‍होंने साथ ही स्‍वीकार किया कि ओलंपिक्‍स में क्रिकेट संभवत: उनके संन्‍यास लेने के बाद शामिल होगा।

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ओलंपिक्‍स में पहुंचने के लिए क्‍या करना होगा, लेकिन खिलाड़‍ियों के नजरिये से यह शानदार होगा। मैं भी ऐसा करना पसंद करूंगी, लेकिन मुझे लगता है कि अगर ऐसा होगा तब तक संभवत: मैं संन्‍यास ले चुकी होंगी।'

मेग लैनिंग ने बताया कि आगामी बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के बारे में वो कितनी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, 'यह ऐसी चीज नहीं है, जिसके हम आदी हों। हमें यह चीज विश्‍व कप में नहीं मिली तो हमारी कोशिश है कि टीम ऑस्‍ट्रेलिया का हिस्‍सा बनकर ज्‍यादा से ज्‍यादा सफलता हासिल करना है।'

लैनिंग ने आगे कहा, 'मैं कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स देखकर बड़ी हुई हूं और इससे प्‍यार है। मुझे टीम माहौल और एकजुट आने का आइडिया पसंद है।' लैनिंग ने बताया कि कैसे क्रिकेट खिलाड़‍ियों को मल्‍टी-स्‍पोर्ट इवेंट का हिस्‍सा बनने का मौका नहीं मिलता और इसलिए वो एथलीट्स विलेज का हिस्‍सा बनने को बेकरार हैं।

Quick Links