आईसीसी ने महिला रैंकिंग (ICC Ranking) का वार्षिक अपडेट जारी किया और इसमें ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 में दबदबा देखने को मिला है। सफ़ेद गेंद के दोनों ही प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।
वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका महिला टीम मौजूद है। पहले इन दोनों टीमों के बीच 48 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर था लेकिन अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंतर को बढ़ाकर 51 रेटिंग पॉइंट्स का कर दिया है। जो खेल के किसी भी रूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला टीम द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। वहीं टी20 रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की टीम से 14 की बढ़त को बढ़ाते हुए 18 पॉइंट्स कर दिया है।
हालिया अपडेट में वनडे रैंकिंग में किसी भी पोजीशन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इस अपडेट में 2018-19 सीजन में हुई सभी श्रृंखलाओं के अंक हटाकर, 2019-20 से अब हुई सभी सीरीज के अंको को शामिल किया गया है। अक्टूबर, 2021 से पहले तक हुई सीरीज के 50 प्रतिशत अंक, वहीं इसे बाद हुई सभी सीरीज के पूरे प्रतिशत अंक लिए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीन रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं और 170 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (119), इंग्लैंड (116), भारत (104) और न्यूजीलैंड (101) अन्य टीमें हैं, जिनकी रेटिंग तीन अंकों में है।
टी20 में ऑस्ट्रेलिया के 299 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड 18 पॉइंट्स पीछे है। न्यूजीलैंड और भारत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर कब्ज़ा किया।
इसके अलावा तंजानिया और नेपाल ने क्रमशः 15वें और 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं और उन्हें दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। नामीबिया 21वें से 17वें और हांगकांग 24वें से 20वें स्थान पर पहुंच गया है। जर्सी (28वें से 22वें स्थान पर), इटली (38वें से 28वें स्थान पर) और मोजाम्बिक (45वें से 33वें स्थान पर) अपडेट में शामिल कुछ उल्लेखनीय हलचल है।
वहीं कुल टीमों की संख्या 60 से गिरकर 48 हो गई है। पिछले तीन सालों में आठ टीमें ऐसी रही हैं, जिन्होंने बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेला। वहीं चार टीमें ऐसी रहीं जो छह मैचों वाली शर्त को नहीं पूरा कर पाईं।
चीन, फिजी, जापान, माली, म्यांमार, समोआ, दक्षिण कोरिया और वानुअतु इस अवधि के दौरान नहीं खेले हैं जबकि इंडोनेशिया, मैक्सिको, नॉर्वे और पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) ने छह से कम मैच खेले हैं।