ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय महिला टीम की खराब शुरुआत हुई है। पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में कंगारूओं ने भारतीय टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ सीरीज में मेहमान टीम ने बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंद शेष रहते 1 विकेट पर 173 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने एक आसान जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम को पीछे धकेल दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शेफाली वर्मा को जल्दी आउट कर दिया। शेफाली ने 21 रन बनाए। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने 28 और हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने पर मोर्चा देविका वैद्य और ऋचा घोष ने संभाला। देविका 25 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन ऋचा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 20 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम से दीप्ति शर्मा ने तूफानी अंदाज दिखाया और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। शर्मा ने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रनों की पारी खेली और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 172 रनों तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की। बेथ मूनी और एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की भागीदारी की। इस बीच हीली 37 रन बनाकर देविका का शिकार बनीं। यहां से मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को मौका नहीं दिया और शतकीय भागीदारी कर टीम को जीत दिलाई। मूनी ने नाबाद 89 और मैक्ग्रा ने नाबाद 40 रन बनाए।