ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) ने लगातार तीसरे वनडे मुकाबले में भी इंग्लैंड (England Womens Team) को 8 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही एशेज सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने 49.3 ओवर में 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 36.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। अनाबेल सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच और ताहिला मैक्ग्रा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। टीम की शुरूआत काफी खराब रही और 2 रनों पर पहला और 19 रन के स्कोर पर दूसरा झटका टीम को लग गया। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और नताली सीवर ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। टैमी ब्यूमोंट ने 50 रन बनाए और नताली सीवर ने 46 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद की बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं और यही वजह रही कि इंग्लिश टीम सिर्फ 163 रन पर सिमट गई। अनाबेल सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी शानदार रही। एलिसी हीली और रसेल हेंस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15.6 ओवर में 74 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। एलिसी हीली ने 42 और रसेल हेंस ने 31 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट ऑस्ट्रेलिया ने 74 के स्कोर पर ही गंवा दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और एलिसी पेरी ने तीसरे विकेट के लिए अविजित 90 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। मेग लैनिंग 57 और एलिसी पेरी 31 रन बनाकर नाबाद रहीं।