भारतीय महिला टीम (Indian Womens Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Womens Team) को तीसरे वनडे में हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत ने वनडे में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लगातार 26 मैचों का विजय अभियान भी यहीं पर रुक गया।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की वनडे में ये सबसे बड़ी रन चेज है। इससे पहले उन्होंने कभी भी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया था। वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 26 वनडे जीत के रिकॉर्ड पर भी ब्रेक लगा दिया।
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वास्त्रकर और झूलन गोस्वामी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3-3 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने शानदार पारियां खेली। यास्तिका ने 69 गेंद पर 64 और शेफाली ने 91 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी बेहतरीन पारियां खेल टीम की जीत में योगदान दिया। दीप्ति ने 30 गेंद पर 31 और स्नेह राणा ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए।
भारतीय टीम के इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
भारतीय महिला टीम के रिकॉर्ड जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लीजा स्टालेकर ने लिखा "दोनों महान टीमों के बीच पहले पार्ट में हमें एक जबरदस्त सीरीज देखने को मिली। अब पिंक बॉल टेस्ट मैच की बारी है जिसकी शुरूआत गुरूवार से होगी। दोनों ही टीमों के लिए रिकवरी सबसे अहम होगा।"
बीसीसीआई ने झूलन गोस्वामी के चौके का वीडियो शेयर किया।