ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम (Australia Women Team) के खिलाफ बारिश और खराब लाईट के कारण प्रभावित पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम (Indian Team) ने पहली पारी में खेलते हुए 5 विकेट पर 276 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 12 और तानिया भाटिया बिना खाता खोले मैदान क्रीज पर हैं। दूसरे दिन भी बारिश के कारण खेल बाधित हुआ।
दिन की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने बेहतरीन बैटिंग की। इस दौरान स्मृति मंधाना ने अपना शतक पूरा कर लिया। कुछ देर बाद उनका विकेट गिर गया। पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं। वह 127 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज और पूनम राउत ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन यहाँ राउत ने शानदार खेल भावना दिखाई। मोलिनियोक्स की गेंद पर हिली द्वारा कैच होने की अपील पर अम्पायर ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच पूनम राउत पवेलियन की तरफ जाने लगी। वह 36 रन बनाकर आउट हुईं।
कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन शुरुआत की और कुछ आकर्षक शॉट भी उनके बल्ले से देखने को मिले। यास्तिका भाटिया ने उनके साथ कुछ देर क्रीज पर बिताया लेकिन भाटिया को पेरी ने 19 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। थोड़ी देर बाद मिताली राज भी 30 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। 5 विकेट पर 276 रन के स्कोर पर लंच के आधे खेल के बाद खराब लाईट से खेल रोका गया। इसके बाद थंडर स्टॉर्म और बारिश भी आई। बाद में मैदान सूखाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। दिन का खेल समाप्त होने के समय तक मैदान पर काफी काम करना बाकी रह गया था और खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
भारतीय महिला टीम पहली पारी: 276/5