ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.1 ओवर में 180 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को 34वें ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड महिला टीम ने सिर्फ 83 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। कप्तान सोफी डिवाइन समेत टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
मिडिल ऑर्डर में कैटी पर्किंस ने 51 गेंद पर 32 और मैडी ग्रीन ने 49 गेंद पर 35 रन बनाए। इसके अलावा हेली जेन्सन ने भी 21 रनों की उपयोगी पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम किसी तरह 180 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर प्रतिक्रियाएं
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। रसेल हेंस और एलिसी हीली ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 41 रनों की शानदार साझेदारी की। हेंस ने 62 गेंद पर 44 और एलिसी हीली ने 27 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान मेग लेनिंग ने भी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 70 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बीथ मूनी ने 16 रन बनाए और सोफी मोलीन्यूक्स 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। यही वजह रही कि मेजबान टीम ने सिर्फ 33.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
जॉर्जिया वॉरेहम को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (2/23) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड - 180
ऑस्ट्रेलिया - 181/3
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है