ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए, जवाब में कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को 46वें ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान मेग लेनिंग ने 96 गेंद पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और कप्तान सोफी डिवाइन और नताली डोड ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। सोफी डिवाइन ने 79 और नताली ने 34 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में एक बार फिर एमी सैटरवेट ने शानदार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 73 गेंद पर 9 चौके की मदद से 69 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में केटी मार्टिन ने 14 गेंद पर 26 और मैडी ग्रीन ने 13 गेंद पर 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 252 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी समस्या और उनकी लगातार हार का कारण
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने जड़ा शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 37 रन के स्कोर पर ही एलिसा हीली के रूप में लग गया, जिन्होंने 19 गेंद पर 21 रन बनाए। इसके बाद रसेल हेंस और कप्तान मेग लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। रसेल ने 89 गेंद पर 82 और मेग लेनिंग ने 96 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से एमेलिया केर ने 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड - 252/9
ऑस्ट्रेलिया - 255/6
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें