ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज (AUS-W vs PAK-W) के पहले मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बारिश के प्रभाव के कारण दोनों टीमों के लिए 40-40 ओवर निर्धारित किये गए। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलते हुए 160/8 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 29वें ओवर में 158/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। फिबी लिचफील्ड को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआती खराब रही और टीम की दोनों सस्ते में निपट गईं। मुनीबा अली खाता भी नहीं खोल पाईं और सिदरा अमीन 4 रन बनाकर छठे ओवर में 19 के स्कोर पर डार्सी ब्राउन का शिकार बनीं। ओमैमा सोहैल कुछ खास नहीं कर पाईं और ताहलिया मैक्ग्रा ने 8 के निजी स्कोर पर उन्हें चलता किया। कप्तान बिस्माह मारूफ और निदा दार ने पारी को संभालने का काम किया और स्कोर को 80 के पार पहुँचाया। मारूफ 28 रन बनाकर 84 के स्कोर पर आउट हो गईं। यहां से कुछ और विकेट गिरे लेकिन निदा ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 59 रन बनाये। निचले क्रम से सिदरा नवाज 14 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर बेथ मूनी पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गईं। दूसरी ओपनर फिबी लिचफील्ड और कई महीनों बाद वापसी कर रही टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लैनिंग 67 रन बनाकर 139 के स्कोर पर आउट हुईं। लिचफील्ड ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और नाबाद 78 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला कर लौटीं। एलिस पेरी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।