ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS-W vs PAK-W) पर गई पाकिस्तान टीम की हार का सिलसिला नहीं थमा रहा है। टीम को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 118 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14वें ओवर में ही 119/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को 27 रनों की शुरुआत मिली। पांचवें ओवर में मुनीबा अली 8 रन बनाकर आउट हो गईं। 28 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने दो विकेट गंवाए। कप्तान बिस्माह मारूफ 1 रन और सदफ शमास खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। जावेरिया खान ने 16 रनों की पारी खेली। 57 के स्कोर निदा दार 8 रन बनाकर आउट हो गईं और पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा। यहाँ से ओमैमा सोहैल और आयेशा नशीम ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े और स्कोर को 94 तक ले गईं। आयेशा 24 रन बनाकर मेगन शूट का शिकार बनीं। ओमैमा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। निचले क्रम से कुछ खास योगदान नहीं आया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मेगन शूट ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। वहीँ, एलिस पेरी और एलाना किंग ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खास नहीं रही और कप्तान मेग लैनिंग 14 रन बनाकर 19 के स्कोर पर सादिया इक़बाल का शिकार बनीं। ताहलिया मैग्रा भी 14 रन बनाकर 55 के स्कोर पर आउट हो गईं। हालाँकि, ओपनिंग करने आईं एलिस पेरी और एश्ली गार्डनर ने जोरदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। पेरी ने 40 गेंदों में 57 और गार्डनर ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये।