पाकिस्तान टीम की लगातार दूसरे वनडे में हार, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की जबरदस्त बल्लेबाजी 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया

ब्रिस्बेन में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज (AUS-W vs PAK-W) के दूसरे वनडे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी जीत दर्ज की और पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 43 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में सिदरा अमीन 2 रन बनाकर 2 के स्कोर पर आउट हो गईं। दूसरी ओपनर मुनीबा अली ने टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 41 गेंदों में 18 रन बनाकर एश्ली गार्डनर की गेंद पर आउट हो गईं। कप्तान बिस्माह मारूफ 21 और ओमैमा सोहैल ने 13 रनों का योगदान दिया। आलिया रियाज़ 1 रन बनाकर आउट हुईं और पाकिस्तान ने 88 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। निदा दार ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये। निचले क्रम से फातिमा सना ने 12 रन बनाये, बाकी कुछ खास योगदान देखने को नहीं मिला और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने आसानी से दिलाई जीत

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कोई मुश्किल होगी, इसकी उम्मीद कम ही थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फिबी लिचफील्ड और बेथ मूनी की जोड़ी ने धाकड़ अंदाज में शुरुआत की और 129 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को सीरीज में अजेय बढ़त दिला दी। लीचीफील्ड ने 61 गेंदों में 57 और मूनी ने 55 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाये।

Australia have wrapped up game 2 against Pakistan off the back of big knocks from Phoebe Litchfield and Beth Mooney, winning the series in the process.#AUSvPAK https://t.co/M6P9EVDCsN

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment