ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन टी20 मैचों की सीरीज (AUS-W vs PAK-W) के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराते हुए में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 96/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाज बेथ मूनी को 46 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम का पहला विकेट 17 के स्कोर पर ही गिर गया। ओपनर जावेरिया खान 4 रन बनाकर एश्ली गार्डनर का शिकार बनीं। मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारूफ ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। मुनीबा 33 रन बनाकर 52 के स्कोर पर आउट हुईं। निदा दार और आयेश नसीम कुछ खास नहीं कर पाईं और दोनों 5-5 रन बनाकर चलती बनीं। 16वें ओवर में 70 के स्कोर पर आलिया रियाज़ भी 2 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गईं। कुछ और विकेट गिरे और पाकिस्तान की पारी सौ का स्कोर भी नहीं पार कर पाई। बिस्माह मारूफ 29 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलाना किंग ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
बेथ मूनी ने खेली तेज पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और कप्तान मेग लैनिंग की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 60 रन जोड़े। टीम को पहला झटका नौवें ओवर में लगा और लैनिंग 32 गेंदों में तीन चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गईं। मूनी ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 29 गेंदों में 46 रन बनाकर 89 के स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से ताहलिया मैक्ग्रा ने नाबाद 10 और एश्ली गार्डनर ने नाबाद 5 रन बनात हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए निदा दार ने दोनों विकेट चटकाए।