ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान को वनडे सीरीज (AUS-W vs PAK-W) में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 336/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलकर 235/7 का ही स्कोर बना पाई। बेथ मूनी को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच औरऔर सीरीज में 191 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआती खराब रही और ओपनर फिबी लिचफील्ड 9 रन बनाकर 19 के स्कोर पर फातिमा सना का शिकार बनीं। दूसरी ओपनर बेथ मूनी ने धाकड़ बल्लेबाजी की और उनका बखूबी साथ मेग लैनिंग ने अर्धशतक जड़ते हुए दिया। दोनों के बीच 160 रनों की साझेदारी हुई। लैनिंग 72 रन बनाकर 30वें ओवर में 179 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। मूनी ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 105 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 133 रन बनाये। यहाँ से टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई। मध्यक्रम में ताहलिया मैक्ग्रा ने 30 और एनाबेल सदरलैंड ने 26 रन बनाये और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ठोस शुरुआत की। सदफ शमस और सिदरा अमीन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 14वें ओवर में सदफ 30 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। 101 के स्कोर पर सिदरा भी 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। यहाँ से कप्तान बिस्माह मारूफ और निदा दार ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 153 तक पहुँचाया। निदा 29 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं बिस्माह ने 44 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से ओमैमा सोहैल और फातिमा सना ने क्रमशः 21 और 17 रन बनाये। मुनीबा अली 27 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाईं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।