वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS-W vs WI-W) पर है और टी20 सीरीज के बाद, आज से 3 वनडे मुकाबलों के सीरीज की शुरुआत हुई। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत मिली और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27.3 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14.5 ओवर में 87/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली (38 रन और दो कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने सिर्फ 5 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने दूसरे ओवर में ओपनर जेनाबा जोसेफ (0) को चलता किया। चौथे ओवर में रशादा विलियम्स भी बिना कोई रन बनाये गार्थ का शिकार बनीं। ज़ैदा जेम्स को मेगन शूट ने सातवें ओवर में पवेलियन लौटाया। उन्होंने 25 गेंदों में 3 रन बनाये। स्टेफनी टेलर ने 12 और कप्तान शेमेन कैम्पबेल ने 14 रन बनाये। इस तरह वेस्टइंडीज का स्कोर 18वें ओवर में 34/5 हो गया। बाकी बल्लेबाजों का हाल भी खराब रहा, सिर्फ आलियाह एलेन ने 39 गेंदों में सात चौके की मदद से 35 रनों की पारी खली। इस तरह पूरी टीम 27.3 ओवर में 100 रनों के अंदर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ ने सबसे ज्यादा तीन, एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वारेहम ने दो-दो विकेट लिए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली और फिबी लिचफील्ड ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 57 रन जोड़े। हीली ने 36 गेंद में सात चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली। लिचफील्ड भी 28 गेंदों में 16 रन बनाकर 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए एलिस पेरी (20*) और बेथ मूनी (6*) ने 21 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जायेगा।