सिडनी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS-W vs WI-W) को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 147/3 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.2 ओवर में 149/2 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और चौथे ओवर में पहला झटका दिया। ओपनर शबिका गजनबी 7 गेंदों में अपना खाता नहीं खोल पाईं और 22 के स्कोर पर डार्सी ब्राउन का शिकार बनीं। कप्तान हेली मैथ्यूज ने स्टेफनी टेलर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने स्कोर को 90 तक पहुँचाया। टेलर ने 20 गेंदों में 10 रन की धीमी पारी खेली। शेमेन कैम्पबेल ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 21 गेंदों में 19 रन बनाये। मैथ्यूज ने अंत तक बल्लेबाजी की लेकिन अपना शतक नहीं पूरा कर पाईं। उन्होंने 74 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन और एश्ली गार्डनर को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने तीसरे ही ओवर में 22 के स्कोर पर बेथ मूनी का विकेट गंवा दिया। मूनी ने 9 गेंदों में 11 रन बनाये। कप्तान एलिसा हीली और ताहलिया मैक्ग्रा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हमला बोला और तेजी से रन बटोरे। दोनों ने सिर्फ 40 गेंदों में 85 रन जोड़कर अपनी टीम के स्कोर 9 ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। हीली ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 29 गेंदों में 56 रन बनाकर 107 के स्कोर पर आउट हुईं। मैक्ग्रा ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और एश्ली गार्डनर (13*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाये। वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी और हेली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला।